खुलासा: LoC के पास आतंकियों के साथ यह खतरनाक काम कर रही है PAK सेना

श्रीनगर: खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान (Pakistan) की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) बड़े एक्शन की तैयारी में है. खुफिया जानकारी के मुताबिक पूरे एलओसी (LOC) के पास बड़े पैमाने पर आईईडी और बारूदी सुरंगें लगाने का अभियान शुरू किया गया है. 


सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसरों और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बड़े आतंकवादी ( terrorist) सरगनाओं के साथ मिलकर यह योजना तैयार की है. जनवरी में वे किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. 


इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि भारत में हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Lashkar-e-Taiba) ने हाथ मिला लिया है और पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI).  इन दोनों आतंकियों की मदद कर रही है


खुफिया जानकारी में कहा गया था कि तीनों मिलकर भारत (India) के खिलाफ बड़ा प्लान बना रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आमिर हमजा जमात उद दावा के जनरल सेकेट्री जैश और लश्कर के कमांडरों के साथ बैठक बहावलपुर में बैठक की.


क्या है BAT?
बैट (BAT) यानी पाकिस्तान (Pakistan) बॉर्डर एक्शन टीम, ऐसी टीम जो क्रूरता की सभी हदों को लांघ जाती है. बैट कमांडो पर कई बार भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने का आरोप लगता रहा है. शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी बैट कमांडो पर लगा था. इस टीम में सेना के कमांडो के साथ आतंकी भी शामिल होते हैं.


बैट भारत-पाकिस्तान (Pakistan) सीमा में एक से तीन किलोमीटर तक हमले को अंजाम देती है. बैट जब भी सीमा पर भारतीय सेना को शिकार बनाने निकलती है, PAK रेंजर्स उन्हें कवर फायरिंग देते हैं. पाकिस्तान (Pakistan) आर्मी कैंप में बैट कमांडो की ट्रेनिंग होती है. इन्हें बर्फ, पानी, हवा, जंगल और मैदान में मार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. ये अपने साथ हाई एनर्जी फूड लेकर चलते हैं.