लखनऊ l यूपी दिवस के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम देश के संविधान के कारण ही दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। संविधान हमें बराबरी का हक देने के साथ ही समान मताधिकार भी देता है। गणतंत्र दिवस और यूपी दिवस का समापन एक ही दिन आयोजित हुआ यह गर्व की बात है।
बता दें यूपी दिवस समारोह 24 जनवरी को अवध शिल्प ग्राम में शुरू हुआ। जहां एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह का समापन 26 जनवरी को हुआ।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जहां हम सब अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहते हैं वहां कोई टकराव नहीं होता, क्योंकि वहां कोई स्वार्थ नहीं होता। सब देश के कल्याण के लिए काम करते हैं इसलिए किसी भी प्रकार का कोई मतभेद, मनभेद नहीं होता।
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश दिवस के समापन समारोह के मंच के माध्यम से मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 56 लाख 66 हजार से अधिक बच्चों की छात्रवृत्ति एक ऑनलाइन क्लिक के माध्यम से उनके खातों में भेजने की कार्रवाई की गई है। पहली किस्त 2 अक्टूबर को और दूसरी किस्त 26 जनवरी को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उनके खातों में हमेशा भेजी जाए।
बेगम अख्तर पुरस्कार भी इस मंच से उन परंपरागत घरानों के उस्तादों को दिया गया जिन्होंने प्रदेश की कला एवं संस्कृति को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया। मुझे इन उस्तादों को सम्मानित कर प्रसन्नता की अनुभूति हुई। मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं। कला में पारंगत दिव्यांग बच्चों ने आत्मविश्वास से ओतप्रोत शानदार प्रदर्शन किया, मैं उनके सभी शिक्षकों को इस परिश्रम के लिए हृदय से बधाई देता हूं।