जबलपुर में सारंग तोप का सफल परीक्षण, 36 KM तक कर सकती है वार

जबलपुर l


जबलपुर में सारंग तोप का सफल परीक्षण हुआ है. ये तोप धनुष और बोफोर्स से ज्यादा घातक बताई जा रही है. इस तोप को अपग्रेड करने के बाद टेस्ट किया गया है. सारंग तोप रशिया की सोल्टन गन का अपग्रेड वर्जन है. जिसकी रेंज बढ़ाई गई है. पहले से मौजूद बोफोर्स और धनुष गन के बाद सारंग की दहाड़ भी सरहदों पर गूंजने के लिए तैयार है.