नई दिल्ली । पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण मामले को लेकर भारत सरकार की ओर से जारी चेतावनी का प्रभाव सामने आया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने इस मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए चिंता जाहिर की है।
अपहरण की घटना को लेकर भारत सरकार ने शुक्रवार को पाक अधिकारी को समन भेजा। इसके बाद ही पाकिस्तान की ओर से गंभीर चिंता जताई गई है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से ऐसी कोशिश की जाएगी कि आगे ऐसी घटना न हो।