मिट्टी के मटके में 8 लीटर पानी औऱ बिना बुझा हुआ चूना एक किलो ले आये, पहले पानी डालें फिर धीरे धीरे चूना डाले, चूना शुद्ध होगा तो पानी गर्म होकर खोलने लगेगा, अगर बेकार है तो फेंक दे, अब इसे 4-5 दिन रखा रहने दे और रोज दिन में 2 बार चलाये, ऊपर की परत हटाकर इस पानी को काँच की बोतलों में भर ले, कभी खराब नही होगा,
5-7 दिन धूप में रखे छानकर फिर काँच की बोतल में भर ले ,रोज आधा चम्मच पिये 3 माह तक, सभी हड्डियों दांतो दर्द की समस्या दूर होगी।।
सभी मिनरल्स, विटामिन मिलेंगे.,...!