कानपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए निकाली जा रही गंगा यात्रा के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को यहां बैराज के नवनिर्मित अटल घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन और भव्य आरती की। गंगा आरती के लिए विशेष रूप से वाराणसी से 11 पुजारियों को आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य सरकार में मंत्री सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, सुरेश खन्ना और श्री बलदेव सिंह औलख के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
गंगा की सफाई के लिए पिछले करीब नौ वर्षों से काम कर रही किरण निषाद ने आदित्यनाथ को प्रतीक चिह्न के रूप में एक नौका भी भेंट की। गौरतलब है कि 27 जनवरी को बिजनौर से रवाना हुए गंगा यात्रा के पहले रथ और बलिया से रवाना हुए यात्रा के दूसरे रथ का आज कानपुर बैराज पर मिलन होगा। इसके बाद आदित्यनाथ बैराज पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही इस यात्रा का समापन हो जाएगा। यह गंगा यात्रा 1358 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 1038 ग्राम पंचायतों , 1650 गांव , 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर यहां पहुंची है।