गणतंत्र दिवस टैंकों की गड़गड़ाहट के साथ शान से निकली परेड, पुष्प वर्षा के बीच फहराया तिरंगा








 लखनऊ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भव्य परेड का आयोजन किया गया। विधानभवन के सामने हुए आयोजन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने सेना का उत्साह बढ़ाया। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से हो रही फूलों की बारिश में सेना का शक्ति प्रदर्शन लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा। राष्ट्रगान कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए।

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है। यह राष्ट्रीय पर्व आत्मचिंतन करने व महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के लिए शनिवार की शाम को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक पूरे शहर की इमारतों को भव्य तरीके से सजाया गया था