कानपुर। कानपुर में पिछले 12 वर्ष से निर्माणाधीन सीओडी पुल की दूसरी लेन भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पूजन और फीता काट कर शुरू कर दी। महाना ने ई रिक्शा पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर पैरा शूट मोड़ तक सफर भी किया।
कानपुर आईआईटी के लोड टेस्ट में सीओडी पुल पास हो गया। गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना इस बहुप्रतीक्षित पुल की दूसरी लेन का लोकार्पण करेंगे। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
जीटी रोड की व्यस्ततम सीओडी क्रासिंग पर एनएच पीडब्ल्यूडी ने 2009 में पुल का निर्माण शुरू किया था। 2012 में इसे पूरा होना था लेकिन इसमें आठ साल लग गए। रुक-रुककर निर्माण होने और तीन बार ठेकेदार बदलने के बाद सतीश महाना ने एक साल पहले पुल की टाटमिल चौराहे से रामादेवी की तरफ जाने वाली लेन चालू कराई।
दूसरी लेन का निर्माण अक्तूबर 2019 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। बाद में डेडलाइन बढ़ाकर दिसंबर कर दी गई। एक लेन चालू होने से लाखों लोगों को राहत मिली, लेकिन यातायात का दबाव अधिक होने से आए दिन जाम लगने लगा।
दिसंबर में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एनएच पीडब्ल्यूडी ने पुल के लोड की जांच आईआईटी से कराई। आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. सुमित राय चौधरी ने पुल को पास कर दिया। और 24 जनवरी को एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसपी ओझा को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।