नई दिल्ली। दिल्ली के जिन इलाकों में सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है उन्हीं इलाकों की विधानसभाओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं होनी तय हुई हैं। इसमें शाहीनबाग से लेकर जामियानगर और चांद बाग से लेकर मुस्तफाबाद और श्रीराम कॉलोनी समेत मौलवी नगर के इलाके शामिल हैं।
योगी आदित्यनाथ एक फरवरी से लेकर चार फरवरी तक दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान उनकी एक दर्जन से ज्यादा जनसभाएं अलग अलग इलाकों में की जाएंगी। दिल्ली के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सबसे ज्यादा डिमांड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। जानकारी के मुताबिक योगी की दिल्ली में अब तक 12 जनसभाओं और अलग अलग विधानसभाओं का चयन हो गया है।
इसमें सबसे अहम ओखला विधानसभा शामिल है। इसी इलाके में जामिया नगर से लेकर शाहीनबाग का प्रदर्शन चल रहा है। इसके अलावा योगी की करावल नगर इलाके में भी जनसभा होगी। इस इलाके की श्रीराम कॉलोनी में सीएए और एनआरसी को लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह से मुस्तफाबाद विधानसभा में भी योगी की जनसभा लगाई गई है। इस इलाके के चांद बाग और मुस्तफाबाद क्षेत्र में लगातार प्रदर्शन चल रहा है।
इसी तरह से बदरपुर इलाके में योगी की एक सभा होनी तय हुई है। इस इलाके में मौलवी नगर में प्रदर्शन चल रहा है। इन विधानसभाओं के अलावा वह तुगलकाबाद, कालका जी, नरेला, बवाना, रोहिणी, बादली और आदर्श नगर में भी जनसभाएं करेंगे। कुछ और विधानसभाओं में भी योगी अदित्यनाथ की जनसभाओं का शेड्यूल जारी हो सकता है। भाजपा नेताओं का मानना है कि चुनाव वाले दिन से चंद रोज पहले तक योगी की जनसभाओं से माहौल बदल सकता है।