देहरादून
जिले की मतदाता सूची से करीब 80 हजार मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। जबकि, 60-70 हजार नए मतदाताओं को शामिल किया जाना बाकी है। ऐसा प्रोजेक्ट पॉपुलेशन और मतदाताओं की संख्या में अंतर के कारण किया जाना है। यह अंतर लगभग 15 हजार मतदाताओं का है।
दरअसल, देहरादून जनपद की प्रोजेक्ट पॉपुलेशन (18 वर्ष से अधिक) 13,48,969 है। जबकि, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक मतदाताओं की संख्या 13,63,919 है। इसमें करीब 15 हजार का अंतर है।
मतदाताओं और प्रोजेक्ट पॉपुलेशन का यह गणित डुप्लीकेट और शिफ्ट मतदाताओं के कारण बिगड़ रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यहां से कितने मतदाता गए और कितने नए लोग आए?
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि पड़ताल में यह बात सामने आई है कि करीब एक लाख मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज हैं। एक अनुमान के तौर पर इनमें से 80 हजार वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने हैं।