दाढ़ के कीड़े निकाल ने वाली बूटी

 


*दाढ़ के कीड़े निकाल ने वाली बूटी*


 वायविडंग को कुट पीस पाउडर कर वायविडंग के बराबर छोटी छोटी पोटलिया सूती मलमल के कपड़े में बनाले इसे 125 मिलीग्राम पानी में डाल कर पकावे जब सारा पानी पोटलियों में शोषित हो जाय तब गर्म गर्म पोटली को दाढ़ वाले छिद्र में भर कर दबा कर सो जाय सुबह निकाल कर देखे पोटली कीड़ो से लिपटी हुई निकलेगी। इसे फेंक दे और इसी तरह दूसरी रात्री भी करे समस्त कीड़े निकल कर सदा के लिए आराम हो जायेगा।