मुजफ्फरनगर ।चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज एडीजे कोर्ट 9 में पेश हुए ।कोर्ट में गवाह के न आने के कारण नई तारीख 30 जनवरी रखी गई है। चौधरी जगबीर सिंह का पंचनामा भरने वाले दरोगा चन्द्रसैन को आज गवाह के रूप मे पेश होना था।
ज्ञात हो कि 2003 में चौधरी जगबीर सिंह की हत्या अलावलपुर के गांव के ही दो युवकों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसमें जगबीर सिंह के पुत्र योगराज सिंह ने उन दो युवकों के साथ चौधरी नरेश टिकैत को भी नामजद किया था ।हत्या के मुख्य अभियुक्तों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।