CAA : प्रदर्शनकारियों को बचाने के लिए राहुल और प्रियंका वाड्रा ने खटखटाया NHRC का दरवाजा

नई दिल्‍ली  संशोधित नागरिकता कानून  के विरोध की आड़ में कथित तौर पर हिंसा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है। प्रतिनिधिमंडल के नेता सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई। 


 प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासि‍प्रियंका गांधी वाड्रा ने आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनके समक्ष उत्तर प्रदेश में ''पुलिस बर्बरता'' के बारे में शिकायत की और विस्तृत जांच एवं कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राहुल और प्र‍ियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे।


दरअसल, संसद के दोनों सदनों से पास संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस ने शुरू से ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। राहुल ने बीते दिनों असम की एक रैली में केंद्र की मोदी सरकार पर लोगों की आवाज नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा जहां भी जाती है, नफरत फैलाती है। अभी कल ही कांग्रेस ने पीएम मोदी को संविधान की एक प्रति भेजते हुए कहा था कि सीएए में इस अनुच्छेद-14 का पूरी तरह उल्लंघन किया गया है।