ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो होंगे गणतंत्रता दिवस परेड के मुख्य अतिथि

नयी दिल्ली- ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर मेसियास बोल्सोनारो राजधानी में 71वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड के मुख्य अतिथि होंगे।विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 24 जनवरी से 27 जनवरी तक के लिए भारत दौरे पर आएंगे।


उनके साथ वहां के सात मंत्री, ब्राजीलियाई संसद में भारत-ब्राजील मैत्री समूह के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर आएगा।इससे पहले वर्ष 2016 में गोवा में आयोजित हुए आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने भारत का दौरा किया था जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2019 में ब्राजील की राजधानी ब्राजिलिया में आयोजित हुए 11वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।