कानपुर.
कानपुर देहात के बेहमई गांव में 39 साल पहले हुए हत्याकांड पर शुक्रवार को होने वाली सुनवाई वकीलों के हड़ताल के चलते टल गई। इसके चलते एक बार फिर फैसला टल गया। इससे पहले बीते 18 जनवरी को विशेष जज सुधीर कुमार फैसला सुनाने वाले थे, लेकिन मूल केस डायरी उपलब्ध नहीं हो पाई। कोर्ट ने सत्र लिपिक को नोटिस जारी किया था। अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी तिथि तय की थी। अदालत ने कर्मचारियों को 30 जनवरी तक केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 14 फरवरी 1981 को फूलन और उसके 35 साथियों ने बेहमई गांव में 26 लोगों को गोली मारी थी