बैसाखी पर पाकिस्तान जाएंगे 3000 सिख श्रद्धुालु, पढ़ें- जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया के बारे में

हिसार (हरियाणा)


लगभग 3000 सिख श्रद्धालुओं इस बार बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजाब साहिब के दर्शन के लिए जा सकेंगे। यह श्रद्धालु 11 अप्रैल को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे और 21 अप्रैल को भारत वापस होंगे। गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब पाकिस्तान के शहर हसन अब्दल में स्थित हैं। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि बैसाखी पर गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब जाने के इच्छुक श्रद्धालु 15 फरवरी तक अपना पासपोर्ट दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में जमा करा सकते हैं। पाकिस्तान में 13 और 14 अप्रैल को सभी श्रद्धालु बैसाखी पर्व मनाएंगे। इसके बाद वे एक विशेष ट्रेन से श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना होंगे । 21 अप्रैल को अमृतसर वापसी से पहले सभी श्रद्धालु लाहौर स्थित गुरुद्वारा साहिब के भी दर्शन करेंगे।
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कहना है कि प्रत्येक श्रद्धालु के लिए वीजा फीस 200 रुपये, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, पहचान पत्र और एक साल की वैधता के साथ भारतीय पासपोर्ट का होना जरूरी है। सिरसा ने कहा कि अवाश्यक दस्तावेज 25 फरवरी से पहले विदेश मंत्रालय में जमा कर दिए जाएंगे। इसके बाद यह दस्तावेज पाक उच्चायोग भेजे जाएंगे। अवाश्यक सुरक्षा के बाद श्रुद्धालुओं को वीजा उपलब्ध करा जाएगा।