बच्चादानी में रसौली या गाठ का आयुर्वेद में इलाज

अगर आपको योनिकंद बच्चादानी में रसौली या गाठ है ओर डाक्टर आप को ओपरेशन कराने की सलाह दे रहे है तो आपको यह प्रयोग आपकी समस्या से छुटकारा दिला सकता है एक बार यह प्रयोग अजमाइये ओर उसके एक महिना बाद चेक कराये आप को ओपरेशन कराने की जरूरत नही पडेगी ।
कचनॉर के पेड की छाल ----------      200 ग्राम 
गूलर के फल।                ----------     200 ग्राम 
दोनो को अच्छी तरह सुखा कर मोटा ( जोकुट)  पीसकर रख ले ।
दो चम्मच पाउडर चार कप पानी में उबाले जब वह एक कप रह जाये तब उतार कर कपडे में छान ले ओर रोजाना सुबह शाम खाने से एक घण्टा पहले गुनगुना घूट घूट पीना है फिर एक महिना बाद  चेक कराइयेगा । अगर सही आये या साइज कम आये तो एक महिना ओर लेने के बाद बंद कर दीजिएगा जी ।