नयी दिल्ली - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर देश भर के समाजवादी 30 जनवरी से राष्ट्रीय नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में पूरे देश में यात्रा निकालेंगे। समाजवादी समागम के नेताओं ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि तीन चरणों मे होने वाली इस यात्रा में संविधान बचाने का आह्वान किया जाएगा। यह यात्रा महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष में समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूरा होने के अवसर पर निकली जा रही है। सेवा दल, हिन्द मजदूर सभा, जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय, हम भारत के लोग और युसूफ मेहेर अली सेंटर के समर्थन से भारत जोड़ो-संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा गांधी स्मृति, 30 जनवरी रोड, दिल्ली से सुबह शुरू की जाएगी।
समागम के नेता प्रो. राजकुमार जैन, प्रो. आनंद कुमार, हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया की महामंत्री मंजू मोहन, लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा, समाजवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल मोरारका, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली एवं समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली इस यात्रा को रवाना करेंगे। पहला चरण 30 जनवरी को दिल्ली से शुरू होकर 23 मार्च को हैदराबाद में पूरा होगा। इस चरण में यात्रा 16 राज्यों से गुजरेगी। दूसरा चरण 11 अप्रैल को चंपारण से शुरू होकर 17 मई को पटना में पूरा होगा। इस दौरान 10 राज्यों की यात्रा की जायेगी। तीसरा चरण 11 अक्टूबर को सिताबदियारा (बलिया) से शुरू होकर 31 अक्टूबर को नरेंद्र निकेतन, दिल्ली में समाप्त होगा। समाजवादी विचार यात्रा हेतु देश भर में 500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यात्रा का नेतृत्व संयोजक अरुण श्रीवास्तव एवं सह संयोजक डॉ. सुनीलम (पूर्व विधायक) द्वारा किया जा रहा है । यात्रा में 20 स्थायी साथी होंगे तथा रोजाना राज्यों के यात्री साथ जुड़ते जायेंगे।