बाबा रामदेव दिल्ली-एनसीआर में दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी में

नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव दिल्ली-एनसीआर में दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस विश्वविद्यालय में एक लाख से ज्यादा छात्र पढ़ सकेंगे और विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसे कोर्स करने की भी सुविधा मिलेगी। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर भी बेबाक राय रखी। उन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के पीछे कुछ विपक्षी दलों, मजहबी लोगों और विदेशी ताकतों का हाथ बताया।


इन प्रदर्शनों में लग रहे ‘आजादी के नारों’ को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि जिन्ना वाली आजादी की बात करना देश के साथ खुली गद्दारी है। ऐसे लोगों पर तो कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने जेएनयू में भी छात्रों के एक गुट की ओर से लगाए जा रहे इस तरह से नारों को गलत बताया और उन्हें राजनीतिक मामलों से दूर रहकर पढ़ाई व भविष्य निर्माण पर ध्यान देने का सलाह दी।