बाबा गोरखनाथ को पहले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ, फ‍िर नेपाल राज परिवार की चढ़ेगी खिचड़ी

 


गोरखपुर


बाबा गोरखनाथ को मकर संक्रांति पर पहली खिचड़ी गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे। युगों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरी खिचड़ी नेपाल राजपरिवार की चढ़ेगी। फिर शुरू होगा श्रद्धालुओं की खिचड़ी चढ़ने का सिलसिला, जो देर शाम तक चलेगा। इसे लेकर देश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदिर में उनके ठहरने का इंतजाम भी किया गया है।