अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने के लिए जमीन तय कर ली गई है। नगर के माझा बरहटा गयापुर द्वाबा में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित जमीन पर प्रतिमा लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संबंधित जमीन पर लोगों से 15 दिन में आपत्ति मांगी है।
जमीन खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। प्रस्ताव के लिए करीब 86 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी जद में करीब 260 किसानों की जमीन आ रही है।
बता दें कि पहले मीरापुर द्वाबा में प्रतिमा लगाई जानी थी पर तकनीकी कारणों से जगह बदल दी गई।