नई दिल्ली। अयोध्या मामले में पहली सभी पुनर्विचार याचिकाओं के खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की गई है। अयोध्या राम जन्मभूमि मामले को लेकर पीस पार्टी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन (सुधारात्मक याचिका) दायर की है। पुनर्विचार याचिकाओं के खारिज होने के बाद पीस पार्टी ने सुधारात्मक याचिका दायर करने का फैसला लिया है।
पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने 9 नवंबर के फैसले पर दोबारा विचार की मांग की। उन्होंने कहा कि यह फैसला आस्था के आधार पर लिया गया था। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पीस पार्टी समेत 19 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किया था।