मेरठ, । सेना दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पाइन डिव की ओर से युवा पीढ़ी, शहर के नागरिक और सैन्य परिजनों के लिए अपनी सेना को जानो नामक आर्मी मेले का आयोजन किया है। आर्मी मेले का शुभारंभ पाइन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मानिक कुमार दास व पत्नी मीता दास ने स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेट्स के साथ किया।
गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए जीओसी मेजर जनरल दास ने कहा कि यह आयोजन युवाओं और सैन्य परिजनों को भारतीय सेना की आधुनिक ताकत दिखाने और हमारे काम से रूबरू कराने के लिए किया गया है। यह हमारी युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए है और साथ ही दुश्मन को होशियार भी करने के लिए है। दुश्मन को यह समझ लेना चाहिए कि हम अपने साजों सामान और सैनिकों के साथ हर तरह की प्रस्तुति के लिए हमेशा तैयार हैं।