वाशिंगटन, एजेंसी । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पाेम्पिओ ने वाशिंगटन में पाकिस्तान के अपने समकक्ष से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों समेत ईरान, अफगानिस्ता एवं कश्मीर पर चर्चा की। ईरान पर मध्यस्थता करने गए पाक के विदेश मंत्री अमेरिका में कश्मीर का राग अलापने लगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
इस मुलाकात में ईरान को लेकर दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि पोम्पिओ और पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी से अफगान शांति प्रक्रिया के लिए अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग के महत्व के बारे में बात की। बता दें कि कुरैशी वाशिंगटन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह अपने अमेरिका में समकक्ष पोम्पियो से मिले।
कुरैशी अमेरिकी सांसदों से भी मिले। शनिवार को वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ-ब्रायन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) के थिंक-टैंक को संबोधित किया और पाकिस्तान की मांग को दोहराया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करनी चाहिए।