अदनानी मामले में भाजपा के वार से कांग्रेस बगले झांकने को मजबूर

नई दिल्ली : बीजेपी के प्रवक्ता संबित ने कहा कि अदनान का जन्म 1971 में लंदन में हुआ. उनका ज्यादातर वक्त लंदन में गुजरा है. अदनान की मां जम्मू की हैं. क्या कांग्रेस जम्मू के लोगों का ऐसे आदर करती हैं. यही नहीं अदनान के पिता की किताब का लॉन्च उस समय प्रधानमंत्री रहे आईके गुजराल ने किया था. उस समय कांग्रेस के कई नेता वहां मौजूद थे.  क्या किताब के लिए पाकिस्तान में कोई नहीं मिला था. 2009 में उनकी मौत हुई थी तो अंतिम संस्कार में भी कांग्रेस ने मदद की. किताब की रिलीज में भी मदद की. मदद करना अच्छी बात है, लेकिन हमने पद्म सम्मान दे दिया तो अपराध कर दिया. मुसलमानों के साथ न्याय हो रहा है तो आपको मुश्किल हो रही है. 


बता दें कि अदनान सामी (Adnan Sami) को पद्मश्री (Padam Shri)देने को लेकर मनसे और कांग्रेस ने विरोध किया है. सबसे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने विरोध किया और अब कांग्रेस भी सरकार पर सवाल उठा रही है. पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सवाल पूछा है कि ऐसा क्यों हुआ कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक सनाउल्लाह को ‘घुसपैठिया’ घोषित कर दिया गया, और पाक वायुसेना के अफसर के बेटे को सम्मान दिया जा रहा है? अदनान के पिता अरशद ने पाकिस्तानी वायुसेना में रहकर भारत के खिलाफ जंग में भाग लिया था.
इसे लेकर अब अदनान सामी ने भी ट्वीट कर विरोधियों पर पलटवार किया है. अदनान ने कहा कि पिता की गलतियों की सजा बेटे को नहीं दी जा सकती. किसी कानून में ये नहीं लिखा है.