2020 में ISRO को पहली बड़ी सफलता, फ्रेंच गुयाना से लांच किया संचार उपग्रह GSAT30

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से संचार उपग्रह जीसैट-30 का सफल प्रक्षेपण किया। यह 2020 में इसरो का पहला उपग्रह प्रक्षेपण है। 



यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाली टेलीविजन, दूरसंचार एवं प्रसारण सेवाएं मुहैया कराएगा।


 


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यहां बताया कि जीसैट-30 उपग्रह ने भारतीय समयानुसार देर रात दो बजकर 35 मिनट पर दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर फ्रांसीसी क्षेत्र कौरो के एरियर प्रक्षेपण परिसर से उड़ान भरी।
एरियन 5 यान ने करीब 38 मिनट की उड़ान के बाद उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित किया।जीसैट-30 इनसैट-4 ए की जगह लेगा और उसकी कवरेज क्षमता अधिक होगी।

 


उल्लेखनीय है कि इनसैट-4ए को साल 2005 में लांच किया गया था। यह उपग्रह केयू बैंड में भारतीय मुख्य भूमि और द्वीपों को, सी बैंड में खाड़ी देशों, बड़ी संख्या में एशियाई देशों और आस्ट्रेलिया को कवरेज प्रदान करता है।