जेएनयू छात्र और शाहीन बाग के लोग आन्दोलन समाप्त करें : रामदेव

नयी दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों तथा राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किए जा रहे आन्दोलन को समाप्त करने पर जोर देते हुये कहा कि छात्रों का काम प्रतिभा निखारना है ।


स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आन्दोलन करना राजनीतिक दलों का काम है और हिंसा ,अराजकता फैलाना और अन्दोलन करना छात्रों का काम नहीं हैं । छात्रों का कार्य प्रतिभा निखारना और चरित्र निर्माण करना है । छात्रों को देश के विकास में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिये । योग गुरु ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह की 'आजादी' के नारे तो ठीक हैं लेकिन जिन्ना की 'आजादी' के नारे देश के साथ धोखा एवं गद्दारी के समान है ।


स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बारबार स्पष्ट किया है कि यह नागरिकता छीनने का कानून नहीं है बल्कि पड़ोसी देशों से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर देश में आये अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग नागरिकता को लेकर देश में भय का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं । 


उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक , मजहबी लोग तथा विदेशी ताकतें देश में घृणा और विद्वेष पैदा करना चाहती हैं जो खतरनाक है । इससे दुनिया में देश की बदनामी हो रही है । उन्होंने कहा कि वह देशभक्त मुसलमानों का सम्मान करते हैं लेकिन कुछ मुसलमान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं । यह मुस्लिम समाज की विचारधारा नहीं है बल्कि कुछ सिरफिरे लोग ऐसा कर रहे हैं । इस्लाम के बड़े नेताओं को इसका विरोध करना चाहिये ।


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 2024 तक देश में शासन करनेे का जनादेश मिला है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदला नहीं जा सकता है । विपक्षी दलों को सरकार की नीतियों का विरोध करने तथा उनके खिलाफ आन्दोलन करने का अधिकार है । उन्होंने कहा कि यह देश जितना श्री मोदी का है उतना ही विपक्ष का भी है । देश के समक्ष गरीबी , बेरोजगारी , गहंगाई , अशिक्षा आदि बड़ी समस्यायें हैं और इसे समाप्त करना सामूहिक जिम्मेदारी है । विपक्ष को राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिये ।